December 7, 2025

चिराग ने पार्टी पदाधिकारियों समझाया, चुनाव की तारीख को लेकर नहीं रहें संशय में

पटना। कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अब तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने अपने पार्टी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से समझाया कि चुनाव की तारीख को लेकर संशय में नहीं रहें, अभी से ही तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट अभियान को तेज करने के लिए कहा।
लॉकडाउन के बाद सोमवार को लोजपा का कार्यालय खुला। हिदायत दी गयी है कि जो लोग बगैर मास्क के आएंगे, उन्हें पार्टी दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस दौरान चिराग पासवान ने सोमवार को अपने दल के सभी उपाध्यक्षों, प्रधान महासचिवों व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की। चिराग ने पार्टी पदाधिकारियों को समझाया कि जनता की कोई भी परेशानी हो, उसे सरकार की नोटिस में जरूर लाएं। यह न सोचें कि हम सत्ताधारी दल के घटक हैैं। इस क्रम में उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की फीस माफी के मसले का भी जिक्र किया। मालूम हो कि चिराग पासवान ने झाझा केंद्रीय विद्यालय का मसला उठाया है।

You may have missed