January 27, 2026

चिराग का CM नीतीश पर हमला जारी, कहा- सरकार कोरोना और बाढ़ से निपटने में फेल

पटना। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। बुधवार को राजग के घटक दल लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार सरकार कोरोना संकट और बाढ़ से निपटने में फेल हो रही है। बिहार में बाढ़ को लेकर बिहारवासी हर साल ऐसी तस्वीर देखते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से सत्ता में है। उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। फिर भी क्या बदलाव आया? बता दें एक दिन पूर्व चिराग पासवान के पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी विपक्ष के सुर में सुर मिलाया था और कहा था कि कोरोना काल और बाढ़ के कहर के बीच बिार में चुनाव कराना ठीक नहीं है।
चिराग ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार अभी चुनाव के लिए तैयार नहीं है। समाज का पिछड़ा वर्ग अब भी तकनीक से बहुत दूर है और बिहार के सभी समाज के बीच वर्चुअल रैली के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता है। मैंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उनको परिस्थिति से अवगत करा दिया है। चिराग ने कहा कि बिहार में एनडीए की तीन पार्टियां अगर एक साथ चुनाव लड़ने जा रही हैं तो जाहिर है तीनों पार्टियों का एजेंडा भी होगा। किसी एक व्यक्ति का एजेंडा यहां नहीं चलने वाला है। उन्होंने फिर दोहराया कि चुनाव से पहले एनडीए को मिल बैठकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाना होगा। लोजपा सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। जरूरत पड़ी तो सभी 243 सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ सकती है।

You may have missed