चिकित्सकों, परिचारिकाएं, सफाई कर्मियों, प्रवासी मजदूरों की सुध ले सरकार : सीपीआईएम
पटना। बिहार सरकार द्वारा कोराना विषाणु के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे चिकित्सकों, परिचारिकाएं, सफाई कर्मियों को सुरक्षा सामग्रियों की आपूर्ति नहीं करना बहुत बड़ी लापरवाही के साथ-साथ उन को मौत के मुंह में धकेलने जैसी बात है। बिहार की आईएमए की इकाई ने भी इस सवाल को उठाया है, उसके वाबजूद सरकार चुप बैठी हुई है। उसी तरह प्रवासी मजदूरों की कठिनाईयों के प्रति भी नीतीश सरकार का रवैया अमानवीय है।
सीपीआईएम की बिहार राज्य कमिटी ने मांग किया है कि तत्काल सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सभी सुरक्षा सामग्रियों को उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी के लिए चाहे उनके पास कोई कार्ड हो या न हो, उनके लिए भरपेट खाने और राशन की आपूर्ति घर तक की जाये।


