December 7, 2025

चांदनी हत्याकांड : जांच करने सोतीचक गांव पहुंचे ग्रामीण एसपी और एएसपी, मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

फतुहा। शुक्रवार को पटना के ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्र व एएसपी मनीष कुमार सिन्हा फतुहा थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव पहुंचे तथा चांदनी हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की। जांच के बाद दोनों अधिकारियों ने आरोपियों के घर दस्तक दी लेकिन वहां कोई नहीं मिला। दूसरी तरफ पुलिस की तेज दस्तक को देखते हुए इस घटना का मुख्य आरोपी मिट्ठू कुमार थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्र के अनुसार 11 वर्षीय चांदनी की मौत मारपीट की घटना में ही घायल हो जाने पर हुआ है। उन्होंने बताया कि भूलवश शुरूआती एफआईआर में बच्ची के घायल हो जाने की सूचना छूट गयी थी लेकिन अब उसी एफआईआर में चांदनी की हत्या का मामला जोड़ दी गई है तथा इस पूरे मामले को नये सिरे से तफ्तीश की जा रही है। वहीं एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
विदित हो बीते 28 जुलाई को चांदनी के पिता राजेश कुमार व चाचा रामानुज कुमार की गांव के ही मिट्ठू सिंह व पिंटू सिंह से जबरदस्त मारपीट हो गई थी। इसी मारपीट में बच्ची घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

चालीस में दो पॉजिटिव
फतुहा। शुक्रवार को भी पीएचसी में कोरोना की नियमित जांच की गई। शुक्रवार को कुल 40 लोगों ने निबंधन कराया। सभी निबंधित लोगों की एंटीजन किट से कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच में कुल दो लोग पॉजिटिव बताए गए। एक बांकीपुर गोरख का तथा दूसरा दरियापुर मुहल्ले का बताया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के अनुसार दोनों को आवश्यक सलाह देकर होम कोरंटाइन के लिए भेज दिया गया है।

You may have missed