PATNA : चचेरे भाई ने युवक की पीट-पीट कर की निर्मम हत्या, आरोपी फरार

पटना। पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव में दिनदहाड़े एक युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के चचेरे भाई ने ही अंजाम दिया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव में बदमाशों ने गांव के एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सरकुना गांव के रहने वाले नरेश यादव का 25 साल का बेटा सुधीर है। मृतक के घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। इस मामले में मृतक के भाई ने अपने चचेरे भाई पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed