घर से नाबालिग को उठा ले गए तीन युवकों ने किया गैंगरेप, मामला दर्ज

बांका। बिहार के बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना गत 26 जुलाई की बताई जा रही है। लड़की सहित उसके परिजनों ने बुधवार की सुबह बाराहाट थाना आकर आपबीती सुनाई और तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज कराया।
पीड़िता ने बताया कि वह गत 26 जुलाई की रात घर में अकेली थी। जैसे ही घर से बाहर निकली तो गांव के ही 3 युवकों ने उसे जबरन उठा लिया और बहिया लेकर चला गये। जहां जाकर तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म करने के बाद युवकों ने उसे किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ दिया। वह किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को दूसरे दिन घटना की जानकारी दी और आज बुधवार को परिजनों को लेकर थाना पहुंच तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
