December 5, 2025

पालीगंज : घर में आग लगने से सभी सामान जलकर हुआ राख

पालीगंज। शुक्रवार की दोपहर पटना के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के काढ़ेकुढा गांव में आग लगने से एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार, खिरीमोड़ थाना के काढ़ेकुढा गांव निवासी रामरतन सिंह के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ लोहा सिंह के परिजन घर से बाहर काम से निकले हुए थे। वहीं ग्रामीणों ने अचानक घर से निकलती हुई आग की लपटों को देखा। जिसे देख ग्रामीणों ने शोर गुल करते हुए आग बुझाने के लिए हाथों में पानी से बर्तन लेकर दौड़ पड़े। आग की भयावहता को देख ग्रामीणों ने पम्प सेटों का सहारा लेकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते मिट्टी, खपड़ैल व फूंस से बने घर सहित घर में रखे अनाज, कपड़े, कागजात व अन्य सभी सामान जलकर राख हो गये थे। फिलहाल आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, इस अगलगी में ढाई लाख रुपये की संपति जलकर राख हो गयी है।

You may have missed