घर मालिक गये श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने उधर घर से चोरों ने उडाए नकदी समेत लाखों की सम्पत्ति

फतुहा। बीते बुधवार को नववर्ष की संध्या पर चोरों की चांदी रही। नदी थाना क्षेत्र के जेठुली में चोरों ने एक बंद घर से सवा दो लाख रुपये नकद समेत लाखों की सम्पति उड़ा डाली। घर मालिक जब देर रात अपने घर वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने तत्काल नदी थाना को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बताया जाता है कि जेठुली निवासी कनक कुमार कर्मवीर बीते बुधवार को शाम अपने परिवार के ही एक शख्स के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार रुस्तमपुर दियारा क्षेत्र चले गए तथा करीब दस बजे रात को वापस अपने घर लौट आए। इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब दस से बारह लाख की सम्पति उड़ा डाली। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद के अनुसार चोरी की इस घटना की जांच की जा रही है।

You may have missed