घर घर जाकर बांटा प्रधानमंत्री का पत्र, गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. प्रशांत विक्रम के नेतृत्व में मंगलवार को भागलपुर तिलका मांझी मंडल के आनंदगढ़ कॉलोनी, तुलसी नगर, बैंक कॉलोनी, विक्रमशिला कॉलोनी, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी, बरहपूरा, इस्लामनगर, रेशमी नगर एवं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर हर घर में प्रधानमंत्री के द्वारा दुसरे कार्यकाल में किये गए विकास कार्य तथा कार्यकाल की रिपोर्ट एवं प्रधानमंत्री का जनता के नाम पत्र का वितरण किया और जनसंपर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए जनहित एवं देशहित में किये गए विकास कार्यों को बताया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत विक्रम ने कहा कि पहले कार्यकाल से लेकर दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष यानी कि 6 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह सारे साहसिक एवं प्रशंसनीय कार्य को अंजाम दे दिया है, जो पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया था। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय आनंद मोदी, शिक्षाविद् विक्रम यादव, प्रभाकर झा, कुंदन रॉय, प्रदीप महिपाल सिंह, अंकित आनंद, आकाश मिश्र, सानू सिंह, आशुतोष कुमार, अभिषेक चौधरी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


