घंटों जाम से परेशान रहे फतुहावासी, रेंगते रहे वाहन

फतुहा। दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर शहर के अंदर इन दिनों खासा जाम लग रही है। लेकिन जिस तरह से सोमवार को दोपहर में रायपुरा मोड़ से महारानी चौक तक जाम लगी, वह काफी भयावह था। करीब दो घंटे तक न एक वाहन अपने जगह से खिसकी और न ही फुटपाथ पर चलने वाले लोग खिसक पाए। इसके बाद जब पुलिस सड़क पर उतरी तब जाकर वाहनों की कतार रेंगने लगी, जो शाम तक जारी रहा। विशेष कर चौराहे के पास तो काफी जबरदस्त जाम लगी रही। जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसी रही। आने-जाने वाले लोग इस जाम से कराहते दिखे। वाहनों के अंदर बैठे लोग भी गर्मी से परेशान रहे। देखा जाए तो चौराहे पर जाम अक्सर लगती है। आटो स्टैंड नहीं रहने के कारण आॅटो वाले बेतरतीब तरीके से चौराहे पर अपनी आटो को खड़ी कर सवारी बैठाते हैं। नतीजा यह होता है कि आटो वालो के आपाधापी में तथा ओवरटेक की स्थिति में जाम लग जाते हैं। आटो स्टैंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा महारानी चौक के निकट एक जमीन को चिन्हित किया गया था। लेकिन उस पर अतिक्रमण के कारण उसे आज तक हटाया नहीं गया। जबकि तत्कालीन सीओ ने अतिक्रमण हटाने का कई बार नोटिस भी जारी किया था लेकिन हालात जस के तस हंै। जाम लगने का मुख्य कारण यह भी है कि खुसरुपुर में फोरलेन पर सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दी। नतीजा यह हुआ कि फोरलेन की गाड़ी भी इसी रुट में चलने लगी। पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि चिन्हित की गई जमीन से अतिक्रमण हटते ही आटो स्टैंड को वंहा शिफ्ट कर दिया जाएगा।
