गौरीचक में बीएसएनएल का एयर फाइबर सेवा का शुभारंभ, मिलेगी निर्बाध इंटरनेट सेवा

फुलवारी शरीफ। गौरीचक के अलावलपुर के पास पावरग्रीड के गेस्ट हॉउस कैम्पस में गुरुवार को भारत सरकार के संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली से बीएसएनएल के एयर फाईबर सेवा का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद बीएसएनएल अधिकारियों ने कहा कि सेवा के शुभारंभ हो जाने से ग्रामीण इलाके में बीएसएनएल से कनेक्टिंग में सहूलियत होगी। आए दिन केवल कटने या तकनीकी कारणों से सेवा बाधित रहती थी। ग्राहकों ने दूसरी कंपनियों की ओर रुख किया लेकिन वहां भी उन्हें धीमे इंटरनेट से जूझना पड़ता था। इससे निपटने के लिए बीएसएनएल ने रेडियो लिंक पर आधारित एयर फाइबर सेवा का शुभारंभ किया है, जिससे गांव-गांव के दूरदराज इलाके में निर्बाध इंटरनेट सेवा का आनंद उठाया जा रहा है। मौके पर पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष सह चिपुरा मुखिया सतीश कुमार सिंह, अलावलपुर मुखिया उपासना सिंह, राकेश कुमार सहित भारत संचार लिमिटेड के अधिकारी एस राजहंस- प्रधान महाप्रबंधक, बीके गुप्ता-महाप्रबंधक, महेंद्र सिंह- महाप्रबंधक, राजीव रंजन- उप महाप्रबंधक एवं रित परमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed