गौरीचक थाना की कमान नागमणि को, शराब कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना प्राथमिकता

फुलवारी शरीफ। शराब मामले में लापरवाही बरतने के बाद डीजीपी द्वारा की गयी करवाई में थानेदारी गवां देने वाले रमण कुमार के जगह गौरीचक थाना की कमान नागमणि कुमार को सौंपा गया है। एटीएस से नागमणि को गौरीचक थाना का थानेदार बनाया गया। रविवार को दोपहर गौरीचक थाना पहुंचे नागमणि कुमार ने थाना का पदभार ग्रहण कर लिया। बातचीत में उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में घटित अपराधिक वारदातों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना और शराब का कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। नए थानाध्यक्ष नागमणि कुमार ने बताया कि यहां से हटाये गये अन्य अफसरों के जगह भी नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है, जो एक-दो दिन में अपना पदभार संभाल लेंगे।
गौरतलब हो कि गौरीचक थाना में हाल के दिनों में घट रही अपराधिक वारदातों और आम लोगों सहित अन्य से मिल रही शराब के कारोबार की शिकायतों को डीजीपी ने गंभीरता से लिया और गौरीचक थाना के थानेदार को सस्पेंड करते हुए अन्य नौ पदाधिकारियों को लाईन हाजिर करते हुए लापरवाह अफसरों को कड़ा संदेश दिया था।

About Post Author

You may have missed