गोली मारकर युवक को किया जख्मी, पटना रेफर
फतुहा। बीते गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बलवा गांव में अपराधियों ने एक 18 वर्षीय युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। गोली युवक के दाहिने पैर में ठेहूने के पास लगी है। युवक को परिजन लेकर थाने पहुंचे, जहां से उसे इलात के लिए पीएचसी भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान बलवा गांव के रामसेवक पासवान के पुत्र सोनू कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि जख्मी युवक छत पर बैठा हुआ था, तभी उसके विरोधी गुट के एक युवक ने उसे गोली मार दी। विदित हो कि बलवा गांव में जमीन विवाद को लेकर पासवान गुट के दो खेमे हो चुके हैं तथा इसमें एक हत्या भी हो चुकी है और कई बार गोलीबारी भी हो चुकी है। फिलवक्त इस घटना में किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है।


