BIHAR : गोपालगंज से अगवा हुआ छात्र को कुछ ही घंटों में पुलिस ने सीवान से किया सकुशल बरामद

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले से अगवा हुए दसवीं क्लास के छात्र को पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही सीवान से सकुशल बरामद कर लिया है। अगवा छात्र के सकुशल बरामदगी की खबर मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। बता दें सोमवार की सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप एनएच 531 पर मानिकपुर गांव के होमियोपैथिक डॉक्टर बचनेश्वर प्रसाद का पौत्र व मनोज प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को बदमाशों ने अगवा कर लिया। सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे वह स्कूटी से मटिहानी गांव स्थित कोचिंग करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अपने गांव से निकलकर एनएच 531 पर पहुंचा की चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर अगवा कर लिया। स्थानीय लोगों की नजर जब छात्र की स्कूटी पर पड़ी तो इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूटी की पहचान की। फिर वारदात की सूचना मीरगंज थाना को दी गई। अंकित के अगवा किए जाने की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार व मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए। एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस अगवा करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए गोपालगंज व सीवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही सीवान से छात्र अंकित को सकुशल बरामद कर लिया।
