गोपालगंज में कुख्यात अपराधी राजकुमार शर्मा को गोलियों से भूना, मौत

गोपालगंज। बिहार का गोपालगंज शहर में शनिवार की दोपहर उस वक्त हत्या की वारदात से सनसनी मच गई, जब यह खबर फैली की मीरगंज स्थित हथुआ रेलवे स्टेशन परिसर के पास रैक प्वांइट पर सिवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी राजकुमार शर्मा को गोलियों से भून दिया गया है, जिससे राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दो बाइक से आए चार अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। बता दें कुख्यात राजकुमार शर्मा पर सिवान के कई थानों में दो दर्जन से अधिक लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि मृतक कुछ दिनों से रैक प्वांइट पर गिट्टी का धंधा करने लगा था। बताया जा रहा कि यह घटना वर्चस्व का परिणाम है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज में रैक प्वाइंट को लेकर राजकुमार का किसी से विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर उसी स्थान पर राजकुमार को दो बाइक से आए चार अपराधियों ने ताबड़तोड गोलियां मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार सिवान के मुफस्सिल थाना के रामपुर गांव का निवासी था। उस पर सिवान के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या से लेकर कई संगीन मामले दर्ज हैं। हाल ही वे बेल पर छूटकर जेल से बाहर आया था। कुछ दिनों से अपराध को छोड़ रैक प्वांइट पर गिट्टी का धंधा करने लगा था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या वर्चस्व को लेकर की गई प्रतीत होती है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
