December 8, 2025

गोपालगंज में आकाशीय बिजली ने मचाया कोहराम, 13 लोगों की मौत, आधा दर्जन झुलसे

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है। गोपालगंज जिले में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बरौली में 4, मांझागढ़ में 2, उचकागांव में 4, विजयीपुर में 1, फुलवरिया में 1 और कटेया के भेड़िया में 1 व्यक्ति की मौत की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में गुरूवार को भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जिले के अलग-अलग जगहों पर लगभग 13 लोगों की मौत हो गयी और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं, जो लोग घायल हुए है उनका उपचार जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दी थी। चेतावनी के बाद आज जिले के आसपास के इलाकों में आसमान से आकाशीय मौत बरसी है। आज सुबह शुरू हुई बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरी। उस समय लोग अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी का कार्य कर रहे थे, इस दौरान आकाश से बिजली गिरी जिसमें कुछ लोग अपनी जान गंवा बैठे और लगभग आधा दर्जन लोग झुलस गये। जिलाधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है और कहा कि ऐहतियात के तौर पर लोग घरों से बाहर न निकलें।

You may have missed