गोपालगंज: मुखिया ने सेनेटाइजर का छिड़काव और मुफ्त साबुन का किया वितरण

गोपालगंज। जिले के फुलवरिया प्रखंड में गणेश डुमर पंचायत के मुखिया दिलीप बैठा के द्वारा पंचायत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही पंचायत के सभी वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव और प्रत्येक घरों में मुफ्त साबुन का वितरण किया जा रहा है। मुखिया दिलीप बैठा के साथ उपमुखिया हरिलाल सिंह और वार्ड सदस्य भी इस अभियान में लगे हुए हैं और गांवों में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव और मुफ्त साबुन का वितरण करा रहे है।
