September 18, 2025

गोपालगंज : नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के कटैया थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। उक्त शव बेलही गांव के समीप खानुया नदी से मिला है। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक शनिवार शाम से घर से लापता था, लेकिन काफी खोजबीन करने बाद नहीं मिला। रविवार को नदी में उसकी लाश देख ग्रामीण इकठे हुए तो पता चला कि यह लाश बेलही डीह गांव निवासी राजेश गुप्ता के पुत्र रोहित गुप्ता 16 वर्षीय की है। वहीं खबर पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि गांव के ही चार युवक हत्या कर नदी में फेक दिए हैं। लेकिन यह पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि उसकी हत्या की गई है या नदी में नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हुई है। जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी तो मौके पर कटैया थाना प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक मृतक के पिता ने आवेदन नहीं दिया है, अगर वह किसी के खिलाफ भी आवेदन देते हैं तो उसके ऊपर केस दर्ज किया जाएगा और उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। अभी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

You may have missed