December 6, 2025

गोपालगंज का चर्चित खजुरबानी जहरीली शराबकांड में 13 दोषी करार, सजा 5 मार्च को

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिला के चर्चित खजुरबानी शराबकांड में 4 महिलाओं समेत 13 लोगों को गोपालगंज के एडीजे 2 ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है। इस मामले में 5 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। बता दें इस चर्चित कांड में राज्य सरकार ने 21 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन, पिछले 14 जनवरी को हाईकोर्ट ने इनमें से एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश रद्द कर दिया था।
16 अगस्त 2016 को याद कर आज भी खजुरबानी मोहल्ले के लोग सिहर जाते हैं। गोपालगंज के वार्ड नंबर 25 स्थित खजूरबानी मोहल्ले में घर-घर से लाश निकल रही थी। मरने वाले सभी गरीब परिवार के थे। कोई ठेला चलाकर परिवार का पेट पाल रहा था तो कोई सब्जी बेच कर। हर घर से चींख-पुकार की आवाजें आ रही थीं। कोई किसी के आंसू पोंछने वाला नहीं था। एक साथ इतनी संख्या में मौत के बाद मोहल्ले के बाहर का कोई भी आदमी वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। जहरीली शराब से लोगों की आंखों की रोशनी छीन गई थी। सबसे ज्यादा मौत नोनिया टोली, पुरानी चौक और हरखुआं मोहल्ले के लोगों की हुई थी।

You may have missed