January 24, 2026

गूंगी-बहरी सरकार को राजद 7 को दिखाएगी अपनी ताकत : पप्पू यादव

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। कोरोना के इस दौर में भूख-बेरोजगारी से परेशान बिहार की जनता के मुद्दे को अनदेखा कर भाजपा चुनावी तैयारी में जुटी हुई है। एनडीए के नेताओं को गरीब जनता की नहीं, बल्कि सत्ता सुख की खातिर अपनी कुर्सी की फिक्र सता रही है। भाजपा द्वारा प्रस्तावित वर्चुअल रैली के प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। उक्त बातें बिहार के भागलपुर अंतर्गत नाथनगर विधानसभा राजद के कद्दावर नेता व नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव ने कही। उन्होंने गरीब अधिकार दिवस की तैयारी युद्धस्तर पर जारी रखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निजी संदेशों को अपनी पूरी टीम के साथ नाथनगर और भागलपुर क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों और वार्डों में डोर टू डोर पहुंचाते हुए जागरुकता अभियान चलाया और इसे ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 7 जून को तेजस्वी यादव का साथ देकर हम सभी बिहारवासी उस दिन ताली-थाली और कटोरा बजाएंगे और फिर अपने आक्रोश की आवाज को बिहार के इस बहरी और गूंगी सरकार तक पहुंचाकर सत्ता से खदेड़कर भगाएंगे।
राजद के इस युवा नेता ने बृहस्पतिवार को नाथनगर विस के मधुसूदनपुर, करेला, राघोपुर, बिहारीपुर, किशनपुर, नूरपुर, हरिदासपुर समेत जगदीशपुर व सबौर प्रखंड के कई मुहल्लों में सघन दौरा कर लोगों से अनुरोध किया कि वे 7 जून को तेजस्वी यादव के आह्वान पर अपनी एकजुटता और विवेकशीलता के साथ एनडीए नेताओं की वादाखिलाफी और लूट व झूठ की नीति को मुंह तोड़ जवाब देते हुए प्रतिकार दिवस मनाएं और इस प्रतिकार दिवस को गरीब अधिकार दिवस समझते हुए अपने घरों में रहकर ताली और थाली बजाएं, ताकि आपके इस प्रतिकार दिवस से केवल कुर्सी की राजनीति करने वाले इन एनडीए नेताओं को मुंहतोड़ जवाब मिले।

You may have missed