गुजरात पुलिस को है नीतीश कुमार की तलाश, जाने पूरा मामला

गुजरात में कूरियर ब्यॉय से नगदी समेत 1.47 करोड़ की सोना-चांदी लूटपाट मामले में
गुजरात जीआरपी क्राईम ब्रांच की टीम मसौढी पहुंची
दो सर्राफा दुकान में की छापेमारी, एक सर्राफा व्यवसायी पुत्र समेत तीन हिरासत में

मसौढी। बीते एक माह पूर्व गुजरात में कच्छ एक्सप्रेस के एक कूरियर ब्याय से हथियार के बल पर नगदी समेत 1.47 करोड़ की सोना, चांदी व डायमंड लूट के मामले में गुजरात जीआरपी की क्राईम ब्रांच की एक टीम बीते सोमवार की रात मसौढी पहुंची और थाना पुलिस के सहयोग से दो युवकों को हिरासत में लेकर दो विभिन्न सर्राफा दुकानों में छापेमारी की। पुलिस ने एक सर्राफा व्यवसायी के पुत्र को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को एक अन्य युवक कोरियावां के नीतीश कुमार की तलाश है। हिरासत में लिए गए युवकों में थाना के कोरियावां ग्रामवासी सूरज कुमार व श्रीनगर निवासी गौरव कुमार और मेन रोड के सरार्फा व्यवसायी के पुत्र अविनाश कुमार शामिल हैं। इस बाबत सूरत जीआरपी के काईम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर एनएम तलाटी ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों पर कच्छ एक्सप्रेस में लूटे गए सोना,चांदी को खपाने व सर्राफा व्यवसायी के पुत्र पर लूट के सामान को खरीदने का आरोप है और उनसे फिलवक्त पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला: इस बाबत सूरत (गुजरात) रेल के क्राईम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर एनएम तलाटी ने बताया कि बीते 19 नवंबर की रात 22955 डाउन कच्छ एक्सप्रेस ब्रांद्रा से भुज जा रही थी। उस ट्रेन से कूरियर ब्यॉय प्रवीण सिंह सूरत जा रहा था। इसी दौरान बेलसांड व डुमरी के बीच आठ हथियारबंद अपराधियों ने सिग्नल को लाल कर ट्रेन को रोक दिया था। सभी अपराधी ट्रेन में सवार हो गए थे। अपराधियों ने प्रवीण सिंह से नकदी समेत 1.47 करोड़ का सोना, चांदी, डायमंड लूट लिया था। बाद में इस मामले में बेलसांड जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में गुजरात पुलिस ने आठ में से छह अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 86 लाख रूपए व हथियार बरामद किया था। गिरफ्तार इन छह अपराधियों में से तीन बिहार के हैं। इनमें मसौढ़ी थाना के कोरियावां गांव के राजीव उर्फ राजू बिहारी और भखरा के गुलशन कुमार व भोजपुर (आरा) जिले के भोजपुर थाना के कोईलवर निवासी बीरेंद्र सिंह शामिल हैं। गुजरात पुलिस ने बताया कि बिहार के इन तीन गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने लूट के सामान को खपाने के लिए मसौढ़ी थाना के कोरियावां गांव के सूरज कुमार को दिया था।
गुजरात में 10 संगीन मामलों में राजीव उर्फ राजू बिहारी है वांटेड : सूरत रेल क्राईम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर एनएम तलाटी ने बताया कि मसौढी थाना के कोरियावां गांव का राजीव कुमार उर्फ राजू बिहारी के खिलाफ गुजरात में दस संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले शामिल हैं।