गिरिराज को जदयू की नसीहत, बयानबाजी के बजाए अपने विभाग पर दें ध्यान

पटना। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के वक्तव्य पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त हुए कहा कि गिरिराज सिंह ऐसे राजनेता हैं जो अपनी अनुशासित पार्टी के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की नसीहत भी नहीं मानते हैं। नड्डा ने हिदायत देते हुए कहा था कि आपके जैसे लोगों के कारण ही भाजपा की फजीहत हो रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी माना की दिल्ली चुनाव में बड़बोले नेताओं के कारण ही भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। श्री निषाद ने कहा कि गिरिराज सिंह को अपने विभाग की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मत्स्य उत्पादन में बिहार कैसे आत्मनिर्भर बने ताकि दूसरे राज्य से बिहार को मछली आयात नहीं करना पड़े।
