गरीबों को भोजन वितरण करने की अनुमति दें पटना डीएम : आप
पटना। आदमी आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने पटना डीएम को पत्र लिख कर गरीबों को भोजन वितरण करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। उन्होेंने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अशोक राज पथ, कंकड़बाग, स्लम एरिया, रैन बसेरा एवं फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले गरीब लोगों के बीच भोजन वितरण करना चाहती है। श्री प्रकाश ने विश्वास दिलाया कि भोजन बांटने के दौरान पार्टी के पांच कार्यकर्ता लॉकडाउन के मानक को पूरी तरह से पालन करेंगे। भीड़ इकठा नहीं होने देंगे। एक दूसरे से दूरी बना कर रखेंगे। साथ ही कार्यकर्ता माक्स, ग्लब्स, सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे।


