December 7, 2025

गरीबों और मजदूरों के साथ भद्दा मजाक करने का काम कर रही भाजपा-राजद : जाप

पटना/फुलवारी। अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा बिहार में डिजिटल रैली की जगह घर-घर अनाज की थैली और राजद थाली बजाने के स्थान पर थाली सजाने का काम करे, जिससे गरीबों और मजदूरों को राहत मिल सके। एजाज ने आरोप लगाया कि बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर गरीबों का उपहास और मजाक बना रही है, इसके खिलाफ जाप पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेगी कि उनका हमदर्द कौन है। जाप नेता ने कोरोना जैसी गंभीर बीमारी तथा मजदूरों के पलायन पर भाजपा और राजद के द्वारा राजनीति करने तथा गरीबों का मजाक बनाने का आरोप लगाया। एजाज ने कहा कि ऐसी अमानवीय और गैरइंसानी सोच रखने वाले राजनेता और पार्टियों को आमजन अब स्वीकार करने वाले नहीं है, जहां एक तरफ भाजपा और राजद चुनावी नौटंकी में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव सेवा भाव के साथ हर गरीबों तक मदद पहुंचाने में लगे हैं। हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे इसके लिए एक मुट्ठी दान गरीबों के चेहरे पर मुस्कान कार्यक्रम भी निरंतर चल रहा है।
जाप नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाजपा की आलोचना किस मुंह से कर रहे हैं यह बात समझ में नहीं आती है क्योंकि उनके द्वारा भी वही काम की जा रही है जो भाजपा के द्वारा पहले की जाती है। जहां भाजपा ने 9 जून को डिजिटल रैली की घोषणा की है, वहीं उसी दिन राजद ने थाली कटोरा बजाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को यह बात बतानी चाहिए कि गरीबों के घर में अभी थाली बजाने की आवश्यकता है या थाली सजाने की।

You may have missed