गति परीक्षण: 387 किमी की दूरी तय की मात्र 03.50 घंटे में
हाजीपुर। दानापुर मंडल के झाझा से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच अप लाईन में आरडीएसओ, लखनऊ की विशेषज्ञ टीम द्वारा कंफरमेट्री ओसिलोग्राफी कार रन द्वारा सफल परीक्षण किया गया। यह ट्रेन झाझा से प्रात: 09.30 बजे खुलकर मोकामा 10.26 बजे, बख्तियारपुर 10.52, पटना 11.23, आरा 11.55, बक्सर 12.32 बजे थ्रू पास करते हुए 13.23 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. सफलतापूर्वक पहुंच गयी। इस विशेष ट्रेन को परिचालन के दौरान पुनारख स्टेशन के पास तकनीकी कारणों से कुल तीन मिनट रुकना पड़ा। इस तरह इस स्पेशल गाड़ी द्वारा झाझा से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की कुल दूरी 387 किमी को 03.50 घंटे में तय की गई, जिसका पूरी दूरी का औसतन गति 110 किमी प्रति घंटे तथा स्टेशनों के मध्य रेलखंडों पर अधिकत्तम गति 130 किमी प्रति घंटे रहा। कल ही इसका सफल परीक्षण डाऊन लाईन में भी डीडीयू से झाझा से बीच किया गया था।
विदित हो कि कुछ स्टेशनों पर किसी गाड़ी को अधिकतम मानक गति से परिचालन संरक्षात्मक दृष्टिकोण से उचित नहीं माना जाता है। इस तरह की परीक्षण ट्रेन में कुल 24 अलग-अलग तरह के डिब्बे लगाये जाते हैं तथा परिचालनात्मक परीक्षण के दौरान प्रत्येक डिब्बों के प्रत्येक सीट पर एक आदमी के औसतन वजन के बराबर लगभग 65-70 किलोग्राम का वजन का बालू को बोरियों में भरकर रखा जाता है। इस विशेष गाड़ी द्वारा पटरी एवं चक्कों के मध्य का घर्षण, अधिकत्तम गति के समय डब्बों की स्थिरता, घुमावदार स्थानों पर डब्बों का झुकाव इत्यादि जैसे बिंदुओं का आंकलन किया जाता है।


