September 18, 2025

गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी कोरोना काल से उबरने की खुशी, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से फहराया गया राष्ट्रध्वज

फुलवारी शरीफ। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इसकी खुशी सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराने के दौरान दिखाई दिया। फुलवारी व संपतचक प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना गाइडलाइन के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फुलवारी शरीफ हाईस्कूल में विधायक गोपाल रविदास, प्रखंड परिसर में प्रमुख मुन्नी देवी, नगर परिषद में सभापति आफताब आलम, डीएसपी कार्यालय में एएसपी मनीष कुमार सिन्हा, बेऊर जेल में कारा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार, सकरैचा पंचायत में मुखिया संतोष कुमार सिंह, लंका कछूआरा पंचायत में मुखिया रानी देवी, लखना में मुखिया प्रमिला देवी, रामपुर फरीदपुर पंचायत में मुखिया नीरज कुमार, भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत में मुखिया नीतू देवी, परसा पंचायत में मुखिया सुजीत कुमार, गोनपुरा में मुखिया आभा देवी, चिलिबल्ली में मुखिया संगीता देवी, एसडीभी पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर में निदेशक राजेश्वर प्रसाद, प्रेमालोक मिशन स्कूल में निदेशक गुरु प्रेम, फुलवारी थाना में एसएचओ आर रहमान, सिपारा में राजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश नंदन सिंह यादव, बिजली आफिस में एसडीओ राणा प्रताप ने झंडोतोलन किया। इसके अलावा तमाम इलाके में झंडोतोलन कर शान से गणतंत्र की रक्षा का संकल्प दोहराया गया।

You may have missed