September 18, 2025

खेमनीचक में दो युवकों में कोरोना के पाॅजिटिव आने के बाद 2000 घरों का हुआ सर्वें , कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला

फुलवारीशरीफ। रामकृष्णा नगर के खेमनीचक में दो युवकों में कोरोना के पाॅजिटिव आने के बाद घर तीन किलोमीटर के परिधि में डब्लूएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगभग 2000 घरों का दौरा किया और लोगों से कोरोना लक्षण के बारे में बातचीत किया। इसकी जानकरी देते हुए डब्लूएचओ के मोनिटर सुलतान हुसैन ने बताया कि दस टीमों ने लगभग 2000 घरों के लोगों से कोरोना से सबंधित छह प्रश्न पूछे गये। किसी में भी कोरोना का लक्षण पाया नहीं गया। हर एक टीम में तीन तीन कर्मी थे। आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी और एक स्वास्थ कर्मी थे। इसकी पूरी मानिटरिंग डब्लूएचओ कर रही है। मंगलवार को भी टीम बैरिया घरों के सर्वें करेगी और लोगों से बातचीत करेगी। इस मौके पर डाॅ एस एम त्रिपाठी, मोनिटर अखौरी राकेश, पीएचसी प्रभारी डाॅ लक्षमण समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

फुलवारी में 20 लोगों का लिया गया सैंपल
फुलवारीशरीफ। पटना सिटी के एक शादी समारोह में शिरकत करने गये लोगों का सोमवार को स्वास्थ्य टीम ने उनलोगों का सैंपल लिया। इसके अलावे विदेश से आये लोगों का भी सैंपल लेकर जांच करने के लिए भेजा गया है। हेल्थ प्रबंधक शिप्रा चौहान ने बताया कि पटना सिटी के शादी समारोह में 11 लोगों का सैंपल लिया गया। शेष 8 लोगों के घर से बाहर गये हुये हैं। उन लोगों का भी बाद में सैंपल लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हारूण कॉलोनी में दुबई से लौटकर आए एक ही परिवार के 6 सदस्य व शक्ति नगर में अमेरिका से 3 लोगों का सैंपल लिया गया है।

You may have missed