January 17, 2026

खुलासा: पटना में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दीदारगंज में दो बदमाश गिरफ्तार

फतुहा (भूषण प्रसाद)। सोमवार को थाना परिसर में ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्र ने अलग-अलग दो अपराधिक मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बख्तियारपुर के सरैया गांव में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। ग्रामीण एसपी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुदूर गांव सरैया के एक घर में गन बनाए जाने तथा उसके मरम्मत करने का काम जारी है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में उस घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उक्त फैक्ट्री से छह देशी कट्टा, एक पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस के साथ-साथ गन व कट्टा के बनाए जाने का उपकरण व लोहे की कई सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री संचालक समेत अन्य फरार हो गए लेकिन इस धंधे से जुड़े चार लोगों की पहचान कर ली गई है। यह फैक्ट्री सरैया गांव निवासी विनोद पासवान के घर में संचालित की जा रही थी।


वहीं दूसरे मामले की खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि बीते रात्रि दीदारगंज थाना के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे तो फतुहा की ओर से एक बाइक पर सवार तीन लोग पटना की ओर जा रहे थे। संदेह होने पर जब बाइक को रोका गया तो एक बाइक सवार युवक फरार हो गया लेकिन दो को दबोच लिया गया। पकड़े गए दोनों बाइक सवार की तलाशी लिए जाने पर चार देशी कट्टा, 28 गोली व दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। ग्रामीण एसपी के अनुसार उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है तथा इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार किए गए बाइक सवार खुसरुपुर के इशोपुर गांव निवासी ज्योति शंकर कुमार उर्फ कारु है तथा जबकि दूसरा युवक फतुहा के नियाजीपुर गांव निवासी नीतीश कुमार है और तीसरा फरार युवक रामकृष्णा नगर के राहुल कुमार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed