खरीक विद्युत पावर सबस्टेशन को जल्द चालू करने को लेकर बातचीत, लोग गोलबंद

खरीक पावर सबस्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की हो रही साजिश

नवगछिया (गौतम सुमन गर्जना)। खरीक विद्युत पावर सबस्टेशन को जल्द चालू करने को लेकर खरीक प्रखंड संघर्ष समिति के संयोजक सह जिला पार्षद गौरव राय ने प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव से बात कर इसे जल्द शुरू करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की। बातचीत के दौरान प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव ने विलम्ब का कारण काम में आ रही बाधाओं और समस्याओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि अब खरीक पावर सबस्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
जिसका पूरजोर विरोध करते हुए खरीक प्रखंड संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने कहा कि पावर ट्रांसफार्मर को खरीक सबस्टेशन से अन्यत्र किसी भी कीमत पर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस बाबत विद्युत प्रशासन जोर जबरदस्ती करेगी तो उसके लिए संघर्ष समिति और खरीक की जनता आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने विभाग को यह आश्वासन दिया कि इस कार्य में आ रही रुकावटों को दूर करने में भी संघर्ष समिति व खरीक क्षेत्र की जनता और प्रतिनिधि पूरा मदद करेंगे। लेकिन किसी भी कीमत पर खरीक सबस्टेशन से ट्रांसफार्मर अन्यत्र नहीं ले जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खरीक क्षेत्र की जनता और यहां की संघर्ष समिति ने इस कार्य के लिए लंबे दिनों तक संघर्ष किया है, तब जाकर कहीं यहां पर बिजली आपूर्ति में सुधार और इस सबस्टेशन को यहां लाने की मांगे पूरी हो पाई है। इसके लिए गौरव राय ने अपने फेसबुक से लाइव कर इस समस्या पर विभागीय लोगों सहित अपने ग्रामीणों और मित्रों से वार्ता कर चर्चा की।