खबरें मसौढ़ी की : संपति विवाद का निपटारा करने गए सरपंच के साथ मारपीट, वृद्ध गंभीर रूप से घायल, सहायक विद्युत अभियंता को विदाई
संपति विवाद का निपटारा करने गए सरपंच के साथ मारपीट, मोबाइल छीना, जान से मारने की दी धमकी, नामजद प्राथमिकी दर्ज
संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के रेवां गांव में संपति बंटवारा के विवाद का निपटारा करने गए रेवां की ग्राम कचहरी के सरपंच के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लेने व जान से मारने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सरपंच सह रेवां ग्रामवासी चंद्रशेखर प्रसाद ने रेवां गांव के विनय शर्मा, उसकी पत्नी व पुत्र शशि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक रेवां गांव के शैलेंद्र कुमार की पत्नी पंपी देवी को इंदिरा आवास योजना से आवास बनाने की राशि मिली है। इधर उसके व उसके देवर विनय शर्मा के बीच संपति बंटबारे को लेकर विवाद है। पंपी देवी का आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व पंचायत द्वारा दोनों के बीच संपति का बंटबारा हो चुका है। बाबजूद विनय शर्मा उसे संपति में हिस्सा नहीं दे रहा है जिससे वह अपना इंदिरा आवास नहीं बना पा रही है। इसे लेकर पंपी देवी ने सरपंच चंद्रशेखर प्रसाद को टेलीफोन कर बीते 25 जनवरी को वहां बुलाया था। जब सरपंच, उपसरपंच मिथलेश मिस्त्री व न्याया मित्र पवन कुमार के साथ विवादित स्थल का निरीक्षण करने वहां गए और विनय शर्मा से बंटवारा का विवरण लेने लगें तो विनय शर्मा की पत्नी ने उनपर चप्पल चला दिया व उसके पुत्र शशि कुमार उनके साथ मारपीट करने लगा और उनका मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि इस दौरान विनय शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही उसने उन्हें इस मामले को ग्राम कचहरी में ले जाने पर भी जान से मारने की धमकी दी। सरपंच किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकलें।

सहायक विद्युत अभियंता को दी भावभीनी विदाई
मसौढ़ी। स्थानीय साईं उत्सव हॉल में रविवार को एक समारोह आयोजित कर मसौढ़ी के सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार पांडेय को आम नागरिकों की ओर से विदाई दी गई। इस मौके पर उपस्थित जदयू की महिला जिलाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद खुशबू रानी, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष अश्विनी कुमार गोल्डी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक विद्युत अधिकारी के साथ ही एक युवा अभिभावक की महती भूमिका निभाई। वे हमेशा युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे। वे हमेशा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के प्रति सजग रहते थे। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को मसौढ़ी के लोग कभी भी नहीं भूला सकतें। वक्ताओं में वरीय चिकित्सक डॉ. अवधेश प्रसाद सिंह, शिक्षक कृष्णा सिंह, विश्वरंजन, पंकज कुमार सिंह, विवेक प्रकाश, उज्जवल कुमार, आशीष देव, जयप्रकाश, अमित कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।
बाइक की टक्कर से 72 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल
मसौढी। पटना-गया सड़क मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के सरवां गांव स्थित महावीर मंदिर के पास रविवार की सुबह एक बाइक ने 72 वर्षीय एक वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे उपचार के लिए स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना के बिषय में बताया जाता है कि सरवां ग्रामवासी छोटू सिंह रविवार की सुबह मार्निंग वाक से अपना घर लौट रहे थे। इसी दौरान नदवां की ओर से मसौढी की ओर तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उपचार कराने के लिए उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद बाइक सवार बाइक समेत फरार हो गया।

