खबरें मसौढ़ी की: बदमाशों ने घर लौट रहे दो भाइयों को पीट किया अधमरा, किराना दुकान का करकट उखाड़ नगदी समेत हजारों की सामान चोरी

बदमाशों ने घर लौट रहे दो भाइयों को पीट किया अधमरा, एक गंभीर हालत में
संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। थाना के सरवां मठ गांव में पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा गांव के सच्च्दिानंद गिरी के दो पुत्रों बाल्मीकि गिरी और नीतीश गिरी को रविवार की शाम घात लगाए आधा दर्जन बदमाशों ने पिस्तौल की बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने उक्त दोनों भाइयों को इतना पीटा कि वे दोनों बेहोश होकर सड़क पर गिर गए जिन्हें बाद में ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। घटना में गंभीर हालत में जख्मी बाल्मीकि गिरी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बाबत जख्मी दोनों भाइयों के पिता सचितानंद गिरी के बयान पर गांव के धर्मेंद्र गिरी व उसके भाई वीरेद्र गिरी समेत चार झ्र पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ सोमवार को मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम अभियुक्त धर्मेंद्र गिरी का चचेरा भाई रौशन गिरी शराब पीकर गांव में हो हंगामा कर रहा था। इसे लेकर सच्चिदानंद गिरी ने थाने की पुलिस को इसकी सूचना दे दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस शराब के नशे में धूत रौशन गिरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। आरोप है कि इसी बात को लेकर धर्मेंद्र गिरी और उसका भाई वीरेन्द्र गिरी चार झ्र पांच अन्य बदमाशों के साथ देर शाम अपने घर लौट रहे सच्चिदानंद के पुत्र बाल्मीकि गिरी और नीतीश गिरी को रास्ते में हथियार के बल पर घेर लिया और हवाई फायरिंग करते हुए उनपर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने पिस्तौल की वट से मारकर उन्हें लहूलूहान कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उनलोगों ने बाल्मीकि गिरी की जेब से 1700 रूपए भी निकाल लिया और उन्हें पुलिस थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से फरार हो गए। इधर पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

वार्ड पार्षदों ने त्रुटिपूर्ण तरीके से निकाली गई निविदा को निरस्त करने की मांग की
मसौढी। नगर परिषद के आठ वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद पर त्रुटिपूर्ण तरीके से सफाई का कार्य निजी एजेंसी को देने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन देकर इसे तत्काल निरस्त करने व विभागीय मार्ग निर्देशिका के अनुरूप ही घरों की सफाई हेतु निजी एजेंसी का चयन करने की मांग की है। इधर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने फिलवक्त निविदा चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की बात कही है। अपने दिए गए आवेदन में पार्षद उर्वशी कुमारी, शशिभूषण कुमार, सोनू सहारा, रेणु कुमारी, संगीता देवी, अनुराधा कुमारी, रानी कुमारी व उमेश चौधरी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा दिये गए निदेर्शों की अवहेलना करते हुए निजी एजेंसी के माध्यम से सफाई के नाम पर एक बड़ी राशि की लूट की तैयारी जा रही है। उन्होंने कूड़े के निपटारा एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था किये बिना सफाई की निविदा निकाले जाने पर आपत्ति दर्ज की है। उनका आरोप है कि विभागीय निर्देश के बाद भी नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण हेतु प्रति घर 2 डस्टबिन के वितरण के बिना निविदा निकाली गई है। पार्षदों ने पूर्व में भी सफाई के नाम पर एक बड़ी राशि की लूट का आरोप लगाते हुए उसकी भी जांच की मांग की है। उन्होंनें विभाग के निर्देश के बाद भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण और गीला एवं सूखा कचड़ा पृथ्कीकरण के कार्य में नहीं लगाए जाने पर भी सवाल उठाया है। इधर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि फिलवक्त अंतिम रूप से निविदा का चयन नहीं हो सका है, बल्कि निष्पादन की प्रक्रिया में है।
दारू पीकर हंगामा करते दो गिरफ्तार
मसौढी। भगवानगंज थाना पुलिस ने बलियारी मोड़ के पास से सोमवार की शाम दारू पीकर हंगामा करते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें भगवानगंज थाना के रौनिया ग्रामवासी पूर्णदेव बिंद व बलियारी गांव के साधु पासवान शामिल हैं।
किराना दुकान का करकट उखाड़ नगदी समेत हजारों की सामान चोरी
मसौढ़ी। थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित सतीस्थान मेन रोड स्थित एक किराना दुकान का करकट उखाड़कर अज्ञात बदमाशों ने रविवार की देर रात नगदी समेत करीब 80 हजार का किराना सामान गायब कर दिया। चोरी गए सामानों में तीन हजार नगदी के अलावा काजू व जीरा के दर्जनों पैकेट व हॉर्लिक्स के आधा दर्जन कार्टन शामिल हैं। दुकान मालिक थाना के पुरानी बाजार निवासी अभिषेक कुमार को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सोमवार की सुबह व अपनी दुकान खोलने पहुंचा। बाद में पीड़ित दुकानदार अभिषेक कुमार ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही इसी जगह स्थित एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान से बदमाशों ने दुकान का शटर उखाड़कर चार लाख का सामान चुरा लिया था। बावजूद इसके पुलिस ने इस घटना से कोई सबक नहीं ली और उल्टे बदमाशों ने उन्हें खुली चुनौती दे इसी जगह चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद से स्थानीय बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त है।