खबरें मसौढ़ी की : पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर, मैच कराने का लिया निर्णय

मसौढ़ी में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन
संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। प्रखंड के डोरीपर गांव में पतंजलि योगपीठ के द्वारा पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हो गया। योग शिविर में डोरीपर गांव के अलावा बैरीचक, गोबिंदचक, मोदनचक, खरौना समेत अन्य गांव के ग्रामीण शामिल हुए और योगा के विभिन्न आयामों को अपनाकर इसका लाभ उठाया। इस बाबत योग गुरु अमर कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय इस योग शिविर में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को योग शिविर की महत्ता को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नियमित योगा करने से मनुष्य को हर प्रकार के शारीरिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वस्थ्य शरीर कि लिए रोज थोडा वक्त निकलना अतिआवश्यक है। इस दौरान यज्ञ हवन के बाद योग शिविर में शामिल सभी ग्रामीणों को प्राकृतिक केले के पत्ते पर भोजन परोस कर उन्हें खिलाया गया। मौके पर ग्रामीण नरेश प्रसाद, परमानंद प्रसाद, युगेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

कर्पूरी ठाकुर व भिखारी ठाकुर की स्मृति में मैच कराने का लिया निर्णय
मसौढी। प्रखंड स्थित जननायक कपूर्री ठाकुर संस्कृत महाविद्यालय, खरौना (भगवानगंज) की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को महाविद्यालय में आहूत हुई। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव धनेश्वर ठाकुर ने की। इस मौके पर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बाद में सर्वसम्मति से जननायक कपूर्री ठाकुर एवं लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की याद में मसौढ़ी के गांधी मैदान में 16 फरवरी को एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से दिनेश ठाकुर, विवेकानंद, ज्योति कुमारी, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार,दीना ठाकुर, शैलेश ठाकुर, इंदु देवी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed