खबरें मसौढ़ी की: दो पट्टीदारों के बीच मारपीट में पांच घायल, पिस्तौल की बट से मारकर किया घायल

पिस्तौल की बट से मारकर घायल किया, नामजद प्राथमिकी दर्ज
संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के बलैईठा गांव में बीते शनिवार को गांव के रामपुकार प्रसाद, संतोष कुमार व धर्मेंद्र कुमार हथवे हथियार के साथ कमलेश प्रसाद के घर पर चढ आएं और गाली गलौज कर उसे घर से निकलने को कहा। आरोप है कि जब कमलेश प्रसाद अपने घर से बाहर निकला तो आरोपितों ने उसे पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया जब कमलेश की पुत्री पूनम कुमारी व भाई अश्विनी कुमार उसे बचाने दौडें तो उन्होंने उन्हें भी मारपीटकर घायल कर दिया। इस संबंध में कमलेश कुमार ने रविवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दो पट्टीदारों के बीच मारपीट में पांच घायल, प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी। थाना के बेगमचक गांव में दो पट्टीदारों के बीच रविवार को हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। बेगमचक के बुद्धू बिंद की पत्नी तीला देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रविवार की सुबह गांव के परमा मांझी, श्रवण मांझी, कामेश्वर मांझी, उमेश बिंद,राजेश बिंद समेत आठ लोग लोहे के रड व लाठी-डंडे के साथ उसके घर पर आकर गाली गलौज करने लगें। जब उसने उन्हें गाली देने से मना किया तो वे सभी उसके घर में घुस आएं और रड व लाठी से पीट उसका सिर फोड दिए। उसके चिल्लाने पर जब उसका पुत्र अनिल व बहू रूबी देवी उसे बचाने आएं तो आरोपितों ने उन्हें भी मारपीट कर उनका सिर फोड दिया। इधर इंदल बिंद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रविवार की सुबह बुद्धू बिंद व उसकी पत्नी तीला देवी उसके घर में घुसकर उसकी पुत्री को मारपीट कर उसका सिर फोड दिए। जब वह अपनी पुत्री को बचाने आया तो बुद्धू बिंद के पुत्र अनिल व चंदन ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए। घटना के कारण की बाबत आरोप है कि बुद्धू बिंद व उसके पुत्र चंदन बिंद अक्सर दारू पीकर उसके साथ गाली गलौज करते हैं।
10 लीटर दारू के साथ एक महिला समेत दो विक्रेता गिरफ्तार
मसौढी। भगवानगंज पुलिस ने रविवार को नरहट मुशहरी में छापेमारी कर 10 लीटर दारू के साथ बोचन मांझी व शकुंतला देवी को गिरफ्तार कर लिया।