खबरें मसौढी की : 35 लोग होम कोरेंटाइन, सरपंच की पुलिस से गुहार, कॉ. चंद्रशेखर का शहादत दिवस

35 लोगों को होम कोरेंटाइन में रहने की दी गई सलाह
मसौढी। पीएचसी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने मंगलवार को 35 लोगों की जांच की। इनमें चार लोग दूसरे देशों से व शेष दूसरे प्रांतों से आए हुए थे। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रमानुजम ने बताया कि किसी में भी कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया है और उन्हें होम कोरेंटाइन में रहने की सलह दी गई है।

छात्रों ही नहीं, गरीबों के लिए भी संघर्षरत रहे थे कामरेड चंद्रशेखर : माले
मसौढी। स्थानीय भाकपा (माले) कार्यालय में मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पार्टी नेता कामरेड चंद्रशेखर का 23वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह खेग्रामस बिहार सचिव गोपाल रविदास ने कहा कि कामरेड चंद्रशेखर जेएनयू के लगातार तीन सत्रों तक छात्र संघ के अध्यक्ष रहे थे। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के गरीब छात्रों के समर्थन में संघर्ष किया था। बाद में वे राजनीति में आए और तत्कालीन सता के खिलाफ बिहार बंद को लेकर 31 मार्च, 1997 को सिवान कोर्ट चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के दौरान सत्ता संपोषित असामाजिक तत्वों ने गोली मार उनकी हत्या कर दी थी। इसके पूर्व गोपाल रविदास, प्रखंड सचिव का. सत्यनारायण प्रसाद,खेग्रामस राज्य पाषर्द कॉ. नागेश्वर पासवान, भाकपा-माले नेता सह निर्माण मजदूर के पटना जिला ग्रामीण सचिव का. कमलेश कुमार, किसान महासभा नेता का. बिटेश्वर यादव, मृत्युंजय,दिनेश, रामाशीष ठाकुर, विटेश्वर प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीद का. चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया व का. श्यामनारायण तथा भूटाली मियां की याद में 2 मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

सरपंच ने दारू कारोबार पर रोक लगाने की पुलिस से लगाई गुहार
मसौढी। प्रखंड की भैंसवां ग्राम कचहरी के सरपंच पप्पू कुमार ने भैंसवां पंचायत के जगपुरा व हसनपुरा में दारू बनाने व बेचने की लिखित शिकायत मंगलवार को थाना पुलिस की है और इसपर रोक लगाने की मांग की है। थाना को दिए गए अपने लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि जगपुरा व हसनपुरा में दारू बनाने व बेचने के कारण रोज वहां चार से पांच सौ लोगों की भीड इकट्ठी हो जाती है, जिससे घोषित लॉकडाउन का उल्लघंन तो हो ही रहा है, कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने पुलिस से तत्काल इसपर रोक लगाने की मांग की है।

You may have missed