खबरें मसौढी की : लॉकडाउन में डांस प्रोग्राम, 15 की हुई जांच, प्रवेश पर लगाई रोक, खाद्य सामग्री वितरित
लॉकडाउन के उल्लघंन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
मसौढी। कोरोना को लेकर लॉकडाउन का उल्लघंन कर अपने बच्चे के जन्मदिन पर डांस प्रोग्राम आयोजित करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भगवानगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को भगवानगंज थाना के जाहिदपुर गांव के गुड्डू बिंद के पुत्र का जन्मदिन था। इस मौके पर वहां डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसी बीच पुलिस को बीते शनिवार की रात इसकी गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने कारवाई करते हुए वहां छापेमारी की। पुलिस ने मौके से डांस प्रोग्राम का सारा सामान जब्त कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि इस संबंध में गुड्डू बिंद समेत 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मेडिकल टीम ने 15 लोगों की जांच की
मसौढी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गठित मेडिकल टीम ने शनिवार को घर पर जाकर 15 लोगों की जांच की। इनमें पांच लोग बीते दिनों दूसरे देशों से आए थे जबकि 10 लोग दूसरे राज्यों से आए हुए हैं। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि फिलहाल जांच में किसी विशेष तरह का लक्षण नहीं पाया गया है। उन्हें होम आइसोलशन में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि हर रोज मेडिकल टीम उनके घर पर जाकर उनकी जांच करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि दस और ऐसे लोगों के पिछले दिनों दूसरे देशों से आने की सूचना मिली है। लेकिन उनके पते की जानकारी नहीं हो पाने के कारण फिलहाल उनकी जांच नहीं की जा सकी है। उनका पता लगाया जा रहा है ताकि मेडिकल टीम उनके घरों पर जाकर उनकी जांच कर सके।
कोरोना से बचाव को ले दूसरे मोहल्ले के लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक
मसौढी। स्थानीय मणिचक के लोगों की एक बैठक शनिवार को मोहल्ला स्थित श्रीविष्णु सूर्यमंदिर के प्रागंण में हुई। इसकी अध्यक्षता शशिभूषण कुमार ने की। इस मौके पर कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मंदिर स्थित तालाब पर रोज सुबह शाम घूमने के लिए आने वाले दर्जनों लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने, दूसरे मोहल्ले के बाइक सवार लोगों को नहीं घुसने देने, दूसरे गांव से दारू पीकर आनेवाले मोहल्ले के लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मणिचक मोड़ के पास बैरिकेटिंग भी की गई है। साथ ही मणिचक के कुछ युवक दहीभता के दिनकर नगर पहुंचे और वहां दारू बेचनेवाले लोगों को दारू बेचने से मना किया। बैठक में सुधीर कुमार, मनोज कुमार दीपक, कृष्णा यादव, धर्मेंद्र कुमार, टुनटुन कुमार, ओमप्रकाश चौधरी, दिलीप कुमार, आनंद कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री समेत अन्य सामानों का किया वितरण
मसौढी। कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन से हो रही जरूरतमंदों की परेशानी को कम करने को लेकर शनिवार को कॉमन एजुकेशन स्ट्रगल कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युजंय पेरियार के नेतृत्व में तारेगना में दर्जनों गरीब लोगों के बीच आटा, चावल, दाल, आलू, हरी सब्जी, बिस्कुट, हैंडवॉश व सेनिटाइजर का वितरण किया गया। इस मौके पर मृत्युजंय पेरियार ने पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों व व्यवसायियों से इस आपदा के दौरान जरूरतमंदों को यथासंभव सहायता देने और संभव हो तो उसकी होम डिलीवरी करने की अपील की। इस मौके पर कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव विकास यादव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रदेश युवा सचिव अबोध कुमार शेरा, डी आनंदा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

