September 15, 2025

खबरें मसौढी की: बीएलओ के खिलाफ एसडीओ ने की कारवाई की अनुशंसा, न्यायालय परिसर में अलाव की व्यवस्था करने की मांग

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अबसर पर मतदान केंद्रों से अनुपस्थित पाए गए बीएलओ के खिलाफ एसडीओ ने की कारवाई की अनुशंसा
संवाद सहयोगी, मसौढी। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण को लेकर निर्वाचन विभाग, पटना द्वारा रविवार को घोषित विशेष अभियान दिवस के मौके पर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए बीएलओ के खिलाफ एसडीओ ने जिला से कारवाई की अनुशंसा की है। गौरतलब है कि उक्त अबसर पर बीते रविवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार व धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया था। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ बिना पूर्व सूचना के मतदान केंद्र से अनुपस्थित पाए गए थे। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है और इसके बाद उनके खिलाफ कारवाई की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बीते रविवार को आयोजित विशेष अभियान दिवस के अबसर पर नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन से संबंधित कुल मिलाकर 1400 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसे डिजिटाइजेशन हेतु लिंक सेंटर भेजा जा रहा है।

मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ की बैठक
मसौढी। आगामी 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव श्रृखंला की तैयारी को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों की एक बैठक आहूत हुई। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जीवन के लिए जल व हरियाली महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्राचार्यों से मानव श्रृखंला को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक को बीडीओ पंकज कुमार, सीओ योगेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल, प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, बीईओ रंजन कुमारी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। बाद में सम्राट अशोक भवन से अनुमंडल पदाधिकारी के आवास तक मानव श्रृखंला का पूर्वाभ्यास किया गया।

दो आरोपित बंदी
मसौढी। समकालीन अभियान के तहत भगवानगंज पुलिस ने एक मामले में बीते रविवार को छापेमारी कर जाहिदपुर के आरोपित अरविंद बिंद व उसके सहोदर छोटू बिंद को गिरफ्तार कर लिया और उन्हे सोमवार को जेल भेज दिया।

न्यायालय परिसर में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की
मसौढी। व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने ठंढ से राहत के लिए एसडीओ से न्यायालय परिसर में अलाव की व्यवस्था करने की लिखित मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस ठंए में भी न्याय पाने के लिए सुदूर गांवों से बुर्जुग आते हैं और ठंढ से ठिठुरे रहते हैं। ऐसी परिस्थिति में न्यायालय परिसर में उनके लिए भी अलाव की व्यवस्था होने पर उन्हें ठंढ से राहत मिल सकेगी।

You may have missed