November 12, 2025

खबरें मसौढी की : फेसबुक एकाउंट से 10 हजार रूपए गायब, मारपीट कर घायल किया, दो संदिग्ध को जांच के लिए भेजा गया पटना

फेसबुक एकाउंट से 10 हजार रूपए किया गायब, प्राथमिकी दर्ज
मसौढी। पटना जिला के मसौढी थाना के कैलूचक निवासी सह पुलिस फोर्स में कार्यरत अजीत कुमार के फेसबुक एकाउंट से दस हजार रूपए अवैध रूप से हैंग कर निकासी कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते मार्च माह से अजीत कुमार छुट्टी पर घर आए हुए हैं। आरोप है कि बीते मंगलवार की शाम उनके एक साथी ने उन्हें यह सूचना दी कि उनके फेसबुक एकाउंट से पैसा मांगा जा रहा है। इसी दौरान एक साथी कौशल किशोर के भाई अजय पाल के मोबाइल नंबर के माध्यम से 10 हजार रूपए एक अन्य मोबाइल नंबर द्वारा अनिमेष सिंह के खाते में डाल दिया गया। इस पैसे के लेन-देन की जानकारी मोबाइल से दी गई।

मारपीट कर घायल किया, नामजद प्राथमिकी दर्ज
मसौढी। थाना के महाराजचक में बीते बुधवार की शाम सरकारी चापाकल से पानी लाने गई सुनील कुमार की पत्नी रीना कुमारी को मोहल्ले के ही ललन प्रसाद, उसके सहरोदर प्यारे प्रसाद व उसके पुत्र धर्मपाल कुमार समेत अन्य ने मारपीट कर घायल कर दिया। जब सुनील व उसकी मां वहां पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने उसकी पत्नी के गले से सोना की चेन झपट लिया। इधर पुलिस ने धर्मपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

दो संदिग्धों को जांच के लिए भेजा गया पटना, 9 को क्वारंटाइन में रहने की सलाह
मसौढी। फरिदाबाद (उतरप्रदेश) से आए दो संदिग्धों को गुरूवार को जांच के लिए पटना भेजा गया। इधर गुरूवार को मेडिकल टीम ने 9 लोगों को जांच के बाद होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि बीते 26 अप्रैल को फरीदाबाद से मसौढी आए दो लोगों को जांच के बाद एहतियातन बेहतर जांच के लिए गुरूवार को पाटलीपुत्रा अशोका होटल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 9 अन्य लोगों की जांच की गई। लेकिन उनमें में कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया। बावजूद एहतियातन उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 102 लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं।

You may have missed