खबरें मसौढी की : पत्थरबाजी के मामले दो गिरफ्तार, खस्सी चोरी करते दो बाइक सवार पकड़े गए

दारू तस्करों द्वारा पुलिस पर की गई पत्थरबाजी के मामले प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
मसौढी। थाना के तिनेरी मुशहरी में दारू बनाकर बेचनेवाले तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने रविवार की देर शाम गई पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व घोषित लॉक डाउन का उल्लघंन करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें तिनेरी मुशहरी के हरेराम मांझी, कमलेश मांझी, मिथलेश मांझी, विनय मांझी, मनोज मांझी, बाबूचंद मांझी, ईश्वर मांझी, छोटन मांझी समेत करीब चालीस अज्ञात जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इधर पुलिस ने सोमवार को इनमें से बाबूचंद मांझी व ईश्वर मांझी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम गुप्त सूचना पर तिनेरी मुशहरी में छापेमारी करने गई पुलिस पर दारू तस्करों ने पत्थरबाजी कर लाठी से हमला कर दिया था। इसमें थाना के जिला पुलिस बल का जवान उपेंद्र प्रसाद यादव का सिर फट गया था और वह जख्मी हो गया था।

खस्सी चोरी करते दो बाइक सवार को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ की पिटाई, पुलिस को सौंपा
मसौढी। थाना के हुसैनचक गांव में खस्सी चोरी करते दो बाइकसवारों को ग्रामीणों द्वारा पकडकर पिटाई करने और बाद में उन्हें पुलिस को सौंपने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हुसैनचक गांव के कृष्णा चौधरी की पत्नी राजकुमारी देवी ने बाइकसवार थाना के सोनकुकरा निवासी मोनू कुमार व नौबतपुर थाना के गोलईचक ग्रामवासी लल्लू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने दोनों आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया। घटना के बिषय में बताया जाता है कि बाइकसवार दोनो आरोपित राजकुमारी देवी के घर के बाहर बंधी उसकी एक खस्सी को दिनदहाड़े लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे। इसीबीच राजकुमारी देवी के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने उन्हें बाइक समेत पकड लिया और उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें थाना पुलिस को सौंप दिया।