December 11, 2025

खबरें मसौढी की : दूसरे दिन भी कार्य का बहिष्कार, दंपति को पीटा, ट्रेन से गिरा यात्री

दूसरे दिन भी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार, ठप रही ओपीडी सेवा
मसौढी। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को बीते सोमवार को कालिख पोतने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के खिलाफ व आरोपितो क गिरफ्तारी और चिकित्सकों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर बीते मंगलवार से अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों द्वारा किया गया कार्य बहिष्कार बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस कारण आज भी ओपीडी सेवा ठप रही। हालाकि चिकित्सकों ने आपात सेवा बहाल रखी। गौरतलब है कि बीते सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि के मुंह पर स्थानीय नारी जनशक्ति संघ के कार्यकतार्ओं ने उस वक्त कालिख पोत दिया था जब वे स्थानीय सतीस्थान स्थित एक निजी नर्सिंग हो में बैठे थे। आरोप यह भी है कि आरोपितों ने इस दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया था। इधर अनुमंडीय अस्?पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि जब तक इस घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है और उन्हें समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई जाती है अस्पताल में कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इधर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि चिकित्सकों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का अधिकार डीएम को है। इस संबंध में उन्हें उपाधीक्षक के स्तर से आवेदन मिला है और वे इसे डीएम को भेज देगें।

महादलित टोला में होली मिलन सह कंबल वितरण समारोह का आयोजन
मसौढ़ी। प्रखंड की तिनेरी पंचायत के महादलित टोला बसौर चकिया में बुधवार को नशा मुक्ति उन्मुखीकरण, बाल विवाह, दहेज निवारण, पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण व पूर्व के जल जीवन हरियाली पर मानव श्रृंखला की शानदार सफलता पर होली मिलन सह कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस बीच जरुरतमंदों के बीच करीब सौ कंबल बांटे गए। मौके पर प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ योगेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया राकेश कुमार वरीय चिकित्सक डॉ. अवधेश प्रसाद सिंह, बैजनाथ प्रसाद, राजू दास, कृष्णा रविदास, सुशील दास, ब्रह्मदेव यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन कर रहे वरीय शिक्षक कृष्णा सिंह ने उपस्थित लोगों को नशा न करने व इससे दूसरों को भी बचाने का संकल्प दिलाते हुए हरियाली के लिए पौधे लगाने व बाल विवाह और दहेज प्रथा का विरोध करने की अपील की। उन्होंने लोगों को बिहार सरकार के गतिशील व गौरव पथ पर साथ चलकर मजबूत बिहार बनाने का आह्वान भी किया।

मजदूरों से मसूर की फसल कटवाने गए दंपति को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी। थाना के सोनकुकरा मोहल्ला स्थित अपने खेत में मजदूरों से मसूर की तैयार फसल कटवाने गए एक दंपति को उसके पट्टीदारों के द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में कोरियावां गांव निवासी जख्मी ईश्वरानंद सिंह की पत्नी सुषमा देवी ने अपने पटीदार सोनकुकरा निवासी श्याम नंदन सिंह व उसके पुत्र मनीष कुमार के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना मंगलवार की सुबह की है। इस घटना में ईश्वरानंद सिंह और उनकी पत्नी सुषमा देवी घायल हैं ।बताया जाता है कि इस मामले में श्यामनंदन सिंह ने भी मारपीट करने का आरोप लगा ईश्वरा नंद सिंह व उनके परिवार के अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के मूल में संपत्ति विवाद की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी।

ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय यात्री घायल, पीएमसीएच रेफर
मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से दक्षिण मलिकाना-मलमाचक रेलवे पुल के पास बुधवार को 63214 डाउन सवारी गाडी से गिरकर 28 वर्षीय एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर समेत शरीर के अन्य अंगों पर गहरे चोट के निशान थे और वह बेसुध पड़ा था। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उसे बाद में पीएमसीएच भेज दिया गया। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि घायल यात्री के बेहोश रहने के कराण फिलवक्त उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।

You may have missed