December 5, 2025

खबरें मसौढी की : अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर की छेड़खानी, घर पर चढ़ पिता के साथ गाली गलौज, 21 लोग क्वारंटाइन सेंटर में

अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर की छेड़खानी, छुड़ाने आए पुत्र पर पसुली से वार
मसौढी। पटना जिला के मसौढी थाना के एक गांव की एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने और इसका विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी करने व बचाने आए पुत्र का सिर फोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला ने थाना के जमालपुर ग्रामवासी छोटू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की शाम महिला अपने खेत में काम कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान जमालपुर का छोटू सिंह उसके पास आ धमका और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह उसे जबरन हाथ पकड खींचकर अपने साथ ले जाने लगा। महिला द्वारा चिल्लाने पर मौके पर पहुंचा उसका पुत्र नीतीश कुमार जब अपनी मां को छुडाने का प्रयास किया तो आरोपित ने लोहे की पसुली से वार कर उसका सिर फोड दिया। आरोप यह भी है कि आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।

घर पर चढ़ पिता के साथ गाली गलौज, विरोध करने पर लाठी से मार हाथ तोड़ा
मसौढी। थाना के भदौरा गांव के लालमोहन सिंह के घर पर बीते दिनों गांव के शंकर राम व छोटकन राम दारू के नशे में आ धमके व लालमोहन सिंह के पिता अखिलेश सिंह के साथ गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि जब लालमोहन सिंह ने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने लाठी से पीट उसका बायां हाथ तोड़ दिया, साथ ही उसके गले से सोना का लॉकेट झपट लिया। इस संबंध में लालमोहन सिंह ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मसौढ़ी में 21 लोगों को रखा गया क्वारंटाइन सेंटर में
मसौढी। प्रखंड के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की महिला छात्रावास में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर में बुधवार को 16 लोगों को रखा गया। इस बाबत बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि इनमें छह लोग बुधवार को ट्रेन से दानापुर पहुंचने के बाद सरकारी बस से मसौढ़ी पहुंचे थे। इसके अलावे प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाहर से आए 15 लोगों को भी बुधवार को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। इसके बाद क्वारंटाइन सेंटर में आज उनकी कुल संख्या 21 हो गई। वहीं मेडिकल टीम ने बुधवार को दो लोगों की जांच की और उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि फिलहाल 169 लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं।

You may have missed