September 17, 2025

खबरें फुलवारी की : विधायक ने एमओ को चेताया, सफाई कर्मियों को बांटा गया कच्चा राशन, भारतीय बहुजन कांग्रेस नेता ने बांटी राहत सामग्री

विधायक ने जल्ला क्षेत्र में बंटवाया राशन, एमओ को चेताया
फुलवारी शरीफ। राजद विधायक डॉ. रामानन्द यादव ने मंगलवार को पटना सदर प्रखंड के जल्ला क्षेत्र का निरीक्षण किया, साथ ही गरीब असहाय लोगों के बीच अनाज का वितरण किया। इस दौरान जल्ला के ग्रामीणों द्वारा जन वितरण दुकानकारों पर कार्डधारियों को कोटा से कम एवं घटिया आनाज देने की शिकायत की गयी थी, जिस पर विधायक ने अविलंब एमओ पटना सदर को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को अच्छे एवं सही राशन दिया जाए, नहीं तो जन वितरण दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी। साथ वहां के ग्रामीणो से अपील की अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन का पालन करें।

नगर परिषद के सफाई कर्मियों को बांटा गया कच्चा राशन सामग्री
फुलवारी शरीफ। नगर परिषद के अध्यक्ष मो. आफताब आलम की उपस्थिति में सभी सफाई कर्मियों को कच्चा राशन राहत सामग्री का वितरण किया गया। स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सुभाष नारायण ने बताया कि लॉक डाउन के चलते संकट की इस घड़ी में भी सफाई कर्मी शहर में दिन-रात साफ सफाई में जुटे रहते है। चेयरमैन आफताब आलम ने कहा कि संघ की तरफ से कच्चा राशन चावल, आटा, दाल, सरसो तेल, आलू, बिस्किट, दूध पाउडर, नमक हल्दी, मिर्च पाउडर के साथ मास्क आदि सफाई कर्मियों को दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष नारायण, प्रकाश नारायण, बद्री नारायण, धनंजय, धर्मेंद्र, दर्शन कुमार, अजय, रवि, आतिश, चन्दन, सुबोध एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बैंक आफ बड़ौदा ने कराया सैनिटाईज


फुलवारी शरीफ। लायंस क्लब आफ पटना ग्रांड द्वारा मंगलवार को बैंक आॅफ बड़ौदा, वाल्मी शाखा, बिपार्ड आॅफिस सहित वृन्दावन कॉलोनी के करीब 20 घरों को सैनिटाइज कराया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब प्रेसीडेंट लायन रामजी सिंह ने स्वयं किया। इस अवसर पर सेक्रेटरी लायन रजनीश कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुनील कुमार वर्मा, लायन कुमारी पूनम, लायन युगल किशोर सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

भारतीय बहुजन कांग्रेस नेता ने कई गांवो में बांटे राहत सामग्री


फुलवारी शरीफ। भारतीय बहुजन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद दास के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई गांवों में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इसमें कुरकुरी, हिन्दुनी और चिल्बिल्ली गांव समेत आसपास के इलाके शामिल रहे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद दास ने कहा कि लॉक डाउन के चलते गरीब, मजदूर,जरूरतमंद परिवारों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ही अपने समर्थको के साथ लगातार कई गांवों में कच्चा राशन राहत सामग्री वितरित कराया जा रहा है। इसके साथ ही दवा और सेनिटाइजर का छिड़काव भी अपने खर्च से कराया है। इसमें मंटू कुमार, रत्नेश कुमार, उज्जवल कुमार, मिथलेश कुमार, संतोष ठाकुर सहित कई लोग शामिल रहे।

You may have missed