November 20, 2025

खबरें फुलवारी की : वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो डालने वाले पर एफआईआर, तिलक से गायब हो गए डाक्टर साहब, दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो डालने वाले पर एफआईआर, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
फुलवारी शरीफ । फुलवारीशरीफ प्रशासन द्वारा बनाए गए साइबर वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो डालने के आरोपित मो. सोहैब पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि डीजीपी के आदेश पर आम लोगों से सूचना के आदान-प्रदान के लिए फुलवारीशरीफ प्रशासन द्वारा बनाए गए साईबर वाट्सएप ग्रुप में मो. सोहैब ने 26 जनवरी को ब्लू फिल्म डाल दी थी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और कई लोग वाट्सएप ग्रुप से निकल गए थे। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि आरोपित मो. सोहैब की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पिछले वर्ष बेउर पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर एक रिटायर डीएसपी द्वारा कई ब्लू फिल्में डाली गई थी। जिसके बाद ग्रुप को बंद करना पड़ा था लेकिन आरोपित रिटायर्ड डीएसपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

लड़की पसंद नहीं रहने पर तिलक से गायब हो गए थे डाक्टर साहब, स्वजन ने कराया था गुमशुदगी का मामला दर्ज

फुलवारी शरीफ। डाक्टर साहब की शादी के लिए घर में चल रही थी तिलक समारोह की तैयारी और ड्यूटी कर वापस नहीं लौटे डाक्टर साहब। 30 जनवरी को बारात निकलने वाली थी। फिर क्या था तिलक समारोह में दुल्हा के गायब होने से घर में सनसनी फैल गई। हर तरफ दुल्हे की तलाश की गई, कहीं सुराग नहीं लगा। आखिरकार स्वजन ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए फुलवारी शरीफ थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अनुसंधान के बाद गायब डाक्टर साहब का सुराग लगा लिया गया। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि फोन पर गायब डाक्टर ने बताया कि लड़की नहीं पसंद होने के कारण वह घर से गायब हैं। इसकी जानकारी घरवालों को भी दे दी गयी है।

मोबाइल दुकान में चोरी करते हुये दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ। रामकृष्णा नगर के शाहपुर में चंदन नामक मोबाइल दुकान में चोरी करते हुये दो नाबालिग चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड लिया और हल्की फुल्की पिटायी करके पुलिस को सौंप दिया है। इस संबध में थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि इन्द्रजीत और धनराज हैं। दोनों की उम्र 14 साल है। दोनों को सुधार गृह में भेज दिया गया है।

You may have missed