खबरें फुलवारी की : लापता अखबार हॉकर के बेटे का नहीं मिला सुराग, रामकृष्णा नगर में शराब सप्लायर धराया
लापता अखबार हॉकर के बेटे का 12वें दिन भी नहीं मिला सुराग
फुलवारी शरीफ। पटना के सोरंगपुर से लापता अखबार हॉकर लालदेव राय का 14 साल का पुत्र धीरज कुमार का 12वें दिन भी पुलिस कोई सुराग हासिल नहीं कर पायी है, जिससे अखबार हॉकर के परिवार में मातम का माहौल है। पिता के साथ अखबार बांटने में सहयोग करने वाला होनहार पुत्र के गायब हो जाने से परिवार किसी अनहोनी से सहमा हुआ है। वहीं मुहल्ले में लोगों का सब्र टूटने लगा है। पुलिस की कार्रवाई से लोग असंतुष्ट हैं और जल्द लापता लड़के का पता लगाने की मांग कर रहे हैं। लापता धीरज कुमार रामकृष्णा नगर के कई मुहल्लों सहित रामकृष्णा नगर थाना में भी अखबार बांटने जाता था। थाना पुलिस के लोग भी बच्चे के अचानक लापता हो जाने से परेशान हैं। अखबार हॉकर लालदेव राय थाना से लेकर मुहल्ले-मुहल्ले में चक्कर काटकर अपने बेटे का पता लगाने में जुटे हैं। वहीं उसकी मां और अन्य परिजनों की आंखे बेटे के इंतजार में पथरा गयी है। परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि इतने सुबह सवेरे अखबार बांटने निकला उनका लड़का आखिर कहां लापता हो गया। बता दें कि धीरज रोजाना अपने पिता की साइकिल से अखबार बांटने जाता था लेकिन 23 दिसंबर को साइकिल पंचर होने के चलते वह पैदल ही अखबार बांटने निकला था, जिसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि कोई ट्रेस नहीं मिला है। धीरज के लापता हो जाने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस इस बात पर भी तफ्तीश कर रही है कि वह परिजन के डांटने के चलते तो कहीं भाग न गया। इसके अलावा अन्य सभी पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है।

रामकृष्णा नगर में एक शराब सप्लायर के साथ पकड़े गए दो पियक्कड़, दस लीटर शराब बरामद
फुलवारी शरीफ। रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस ने शराब के साथ एक सप्लायर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर दस लीटर देशी शराब भी बरामद किया है। पकड़ा गया सप्लायर छोटू मीठापुर बस स्टैंड के पास किराए में रहकर घूम-घूम कर शराब बेचता था। इसके साथ ही पुलिस ने दो पियक्कड़ों रजनीश और जिशू कुमार को नशे में झूमते हुए पकड़ा है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

