January 1, 2026

खबरें फुलवारी की : राजद नेता गरीब परिवारों को बांट रहे राशन सामग्री, लालू को जेल से रिहा करने की मांग

राजद नेता रोजाना गरीब परिवारों को बांट रहे राशन सामग्री
फुलवारी शरीफ। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष खालिद भाई रोजाना गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांट रहे हैं। कई इलाके में घूम-घूम कर जरूरत मंद परिवारों को राशन दिया जा रहा है। ईसापुर के फेडरल कालोनी वाले घर पर राशन सामग्री पैकेट्स बनाये जाते हैं। इसके आलावा अपनी गाड़ी में फूड पैकेट लेकर चलते हैं। रास्ते में जो गरीब मिला उसे फूड पैकट बांटा जाता है। राजद नेता मो. खालिद ने कहा की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आदेश पर हम रोजाना कमाने-खाने वाले जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराते हैं। यह सिलसिला जब तक लॉक डाउन लगा रहेगा तब तक जारी रहेगा।

कोरोना से बचाने के लिए लालू को जेल से रिहा करने की मांग
फुलवारी शरीफ। पटना के बेलदारीचक निवासी राजद के प्रदेश सचिव द्वारिक पासवान ने झारखंड सरकार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोरोना से बचाने के लिए अविलंब जेल से रिहा करने की मांग की है। राजद नेता ने कहा कि ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार, झारखंड और देश की शोषित, पीड़ित, गरीब मजदूरों के हक की लड़ाई लड़कर अधिकार दिलाने का काम किये हैं। रेल मंत्री रहते देश के रेलवे को नुकसान से मुनाफे में लाये। ऐसे में लालू प्रसाद के जनता के हित का किये गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए जेल से रिहा किया जाए।

You may have missed