January 29, 2026

खबरें फुलवारी की: आमिर हंजला की हत्या के विरोध में निकला विरोध मार्च, भारत बंद में रसोईया संघ भी रहेगा शामिल

फुलवारीशरीफ। प्रखंड के पलंगा में भाकपा माले ने टमटम पड़ाव में अगवा आमिर हंजला की हत्या के विरोध में मार्च निकाला। माले नेता गुरुदेव दास ने बताया कि भाकपा माले मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी, हत्यारों की गिरफ्तारी, दस लाख मुआवजा देने की सरकार से मांग करती है। साथ ही हत्याकांड की साजिश में लगे उपद्रवियों को शह देने वाले लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की भी मांग करती है। मार्च व नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरूदेव दास ने कहा कि भाजपा पूरे देश को एनआरसी, सीएए, एनपीआर के नाम पर दंगा में झोंक दे रही है। इसी आग में आज देश जल रहा है, फुलवारी इसका उदाहरण है।
वहीं विरोध मार्च से पहले यहां रसोइया संघ की बैठक भी आयोजित किया गया। जिसमें 8 जनवरी को ट्रेड यूनियन के आह्वान पर भारत बंद में रसोईया संघ भी शामिल रहेगा। रसोईया संघ की फुलवारी संयोजक आशा देवी ने मांग की है कि रसोईयों को सरकारी नौकरी, 21 हजार मानदेय और पेंशन भी सरकार को देना चाहिए। इसमें गुड़िया देवी, ममता देवी, बबीता देवी, देवीलाल पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

You may have missed