December 7, 2025

खबरें फुलवारी की : अलविदा जुमा और ईद की नमाज घरों में अदा करें, मजदूरों को बांटे फूड पैकेट

अलविदा जुमा और ईद की नमाज घरों में अदा करें : इमारत शरिया
फुलवारी शरीफ। बिहार, झारखड व उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया ने अलविदा जुमा और ईद में नमाज अपने घरों में अदा करने का एलान किया है। इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन का ख्याल रखते हुए सभी मुसलमान समुदाय के लोग इस बार माहे रमजानुल मुबारक का अलिवदा जुमा और ईद उल फित्र की नमाज अपने-अपने घरों में ही अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए रमजान के माह में नमाज व तरावीह घरों में अदा की गयी है। उसी तरह अलविदा जुमा और ईद उल फित्र की नमाज भी घरों में ही अदा करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि ईद की खुशी में लोगों से गले मिलने और मुसाफा करने से परहेज करें। ईद रमजान के बाद अल्लाह का इनाम के रूप में मिलता है, जिसकी खुशियां अपने घरों में मनाएं।

सडक से गुजर रहे जरूरतमंद और मजदूरों को बांटे फूड पैकेट


फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के मिल्लत कोलोनी सेक्टर तीन के पास स्थानीय समाजसेवियों और नवयुवकों ने सड़क से गुजर रहे मजदूरों और जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट्स वितरित किये। स्थानीय निवासी इम्तेयाज दौदी ने बताया कि अपने इलाके से होकर जा रहे मजदूरों की परेशानियों को थोड़ा कम करने और उन्हें भोजन कराने के इरादे से कई साथियों ने मिलकर फूड पैकेट्स तैयार किया और सड़क किनारे स्टॉल लगाकर वितरित कर रहे हैं। इसके आलावा रिक्शा, ठेला और गरीब तबके के लोगों को भी फूड पैकेट्स दिए जा रहे हैं, यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

घरों और दालान में पढ़ें ईद की नमाज : मौलाना अनिसुर्रहमान
फुलवारी शरीफ। आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के कौमी नायब सदर हजरत मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने कहा कि लॉक डाउन को देखते हुए घरों और दालान में ईद की नमाज अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ तीन लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अलविदा जुमा और ईद उल फित्र की नमाज अदा कर सकते हैं। कोरोना वायरस की बिमारी से बचाव शारीरिक दूरी बना कर रखने में है इसलिए जुमा या आम कारोबार और तिजारत वगैरह में भीड़ हरगिज ना लगाएं और अपने आप को बचाएं। ईद के दिन जो मुस्तहब आमाल हैं उनको किया जाए, जैसे मिस्वाक करना, अपने कपड़ों में जो अच्छा हो उसको पहनना, खुशबू लगाना, ईद की नमाज से पहले मीठी चीज खाना, सदका फिर अदा करना और तक्वीर पढते हुए ईद की नमाज के लिए जाना। मौलाना कासमी ने कहा कि ईद की रात में इबादत करने की फजीलत आई है, इसलिए घर में दुआ और नमाज का एहतमाम ईद की रात में करना चाहिए।

You may have missed