खबरें फतुहा की : 16 कोरोना पॉजिटिव, दो गुट भिड़े-महिला जख्मी, जालसाजों ने उड़ाए 68 हजार
106 में 16 कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर 178 हुई
फतुहा। मंगलवार को भी पीएचसी में कोरोना संक्रमण की जांच की गई। कुल 106 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच उपरांत कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन में आवश्यक सलाह देते हुए भेज दिया गया है। इस आकड़ें के साथ शहर के अंदर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है। देखा जाए तो शहर के अंदर लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग न तो सोशल डिस्टेंस पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। जब पुलिस कार्रवाई करती है तो लोग कुछ समय के लिए नियमों का पालन करते हुए दिखाई देते हैं और उसके बाद सिर्फ लापरवाही नजर आती है। जिस तरह से शहर के अंदर संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, यदि इस पर काबू नहीं पाया गया तो शहर के अंदर यह महामारी विकराल रुप धारण कर लेगा।

नल-जल योजना के तहत चल रहे ढलाई कार्य को लेकर दो गुट भिड़े, एक महिला जख्मी
फतुहा। मंगलवार को थाना क्षेत्र के मोमिदपुर गांव में नल-जल योजना के तहत चल रहे ढलाई कार्य को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक गुट की एक महिला जख्मी हो गयी। महिला के पति संजय कुमार ने विरोधी गुट के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है। संजय कुमार की मानें तो योजना के तहत गली में ढलाई कार्य चल रहा था, तभी पड़ोसी ढ़लाई कार्य को बाधित करते हुए मारपीट करने लगे। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
पार्सल भेजने के बहाने जालसाजों ने खाते से उड़ाए 68 हजार
फतुहा। मंगलवार को पटेल नगर सोनारु के एक खाताधारक के खाते से जालसाजों ने पार्सल भेजने के बहाने 68,858 रुपए उड़ा लिए। इस सदर्भ में पीड़ित ने थाने में लिखित सूचना दी है। पीड़ित सुजीत कुमार के अनुसार, जालसाजों ने फोन कर बताया कि आपका कीमती पार्सल आया हुआ है। डिलिवरी के पहले भुगतान करना होगा। उनके अनुसार इसके बाद जालसाजों ने फोन पर ही एटीएम का ओटीपी नंबर पूछ लिया। जैसे ही पीड़ित को एहसास हुआ तो उसने एसबीआई शाखा पहुंच खाते की जानकारी ली। खाते से तब तक पैसे उड़ा लिए गये थे। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

