खबरें फतुहा की : स्लिट कार्य आधे-अधूरे में ही अटका, रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, डीएम को लिखा पत्र
नदी थाना के बचाव के लिए बिछाए जा रहे बालू व सीमेंट की स्लिट कार्य आधे-अधूरे में ही अटका
फतुहा। राज्य की एक मात्र नदी थाना के परिसर को कटाव से बचाने के लिए वहां बिछाए जा रहे बालू व सीमेंट की स्लिट कार्य कर्मियों ने आधे-अधूरे ही पूरी कर अटका दिया है। नदी थाने के पूर्वी भाग में यह कार्य पिछले पंद्रह दिन से बंद है। जबकि इस कार्य को तीन महीने के अंदर ही पूरी कर देनी थी। लेकिन अभी तक स्लिट बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ है। बरसात भी दस्तक देने लगी है। गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगी है। नदी थाना परिसर को कटाव से बचाने के लिए आपदा विभाग के द्वारा करीब 55 लाख रुपये की लागत से स्लिट बिछाने का काम किया जा रहा था। विदित हो कि बीते वर्ष गंगा के जलस्तर में भारी वृद्धि होने के कारण इस थाना के पश्चिमी भाग में कटाव होनी शुरू हो गई थी। पुलिस कर्मी रात जगा करने को मजबूर हो गए थे। जिलाधिकारी ने तत्काल कटाव से बचाव के लिए प्रबंध किए थे। इस घटना के बाद आपदा विभाग ने थाना परिसर को कटाव से बचाने के लिए स्लिट बिछाने का काम शुरू कर दिया। पश्चिमी व मध्य भाग में तो स्लिट बिछाने का काम तो पूरा हो गया लेकिन पूर्वी भाग को यो हीं छोड़ दिया गया।

रामजी प्रसाद बाढ़ जिला के संयोजक मनोनीत
फतुहा। प्रदेश की भाजपा कमिटी ने फतुहा के सोनारु निवासी रामजी प्रसाद को बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजना का बाढ़ जिला के संयोजक मनोनीत किया है। यह मनोनयन योजना के प्रदेश संयोजक रीता शर्मा के द्वारा किया गया है। इनके मनोनयन से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। रामजी प्रसाद ने बताया कि इस योजना को सामाजिक तौर पर सफलीभूत करने के लिए गांव-गांव में भ्रमण कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
सब्जी विक्रेता से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
फतुहा। बीते सोमवार की रात पुलिस ने पठान टोली के निकट से सब्जी विक्रेता से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पठान टोली निवासी अशोक पासवान है। विदित हो कि कुछ दिन पहले लॉक डाउन में एक सब्जी विक्रेता से फ्री में सब्जी नहीं दिए जाने पर मारपीट कर सब्जी विक्रेता का सिर फोड़ दिया था।
हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
फतुहा। मंगलवार को सुबह पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी रसलपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद है।
आहर पईन पर पुलिया निर्माण के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र
फतुहा। प्रखंड के गोरी पुंदाह पंचायत में बन रहे आहर पईन में बलवा गांव के ग्रामीणों ने पुलिया बनाए जाने की मांग की है। इसके लिए पंचायत समिति सदस्य शारदा देवी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के पास पत्र लिखा गया है। ग्रामीणों की माने तो जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पंचायत के अंदर आहर पईन जीर्णोद्धार का कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। लेकिन आहर पर कहीं भी पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इस स्थिति में आहर के उस पार खेतों तक कृषि उपकरण पहुंचाए जाने में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से इस समस्या के निदान के लिए यथाशीघ्र विचार कर एक-दो पुलिया बनाए जाने का आदेश निर्गत करने के लिए गुहार लगायी है। विदित हो कि गोरी पुंदाह पंचायत में जल जीवन हरियाली के तहत लाखों की लागत से आहर पईन जीर्णोद्धार का कार्यक्रम चल रहा है।
भोला राजद जिला महासचिव मनोनीत

फतुहा। शहर के देवीचक निवासी भोला सिंह को पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने जिला महासचिव मनोनीत किया है। इनके मनोयन पर विधायक डॉ. रामानंद यादव, प्रदेश महासचिव श्यामनंदन यादव, जिला प्रवक्ता मृत्युंजय यादव, नगर राजद अध्यक्ष डॉ. दयानन्द प्रसाद सिंह, नवल यादव, मनोज यदुवंशी, धर्मवीर गोप, मनोज सिंह, संतोष सिंह, दीना यादव आदि ने बधाई दी है।

