खबरें फतुहा की : श्राद्घ कर्म में शामिल हुए विधायक, शराब धंधेबाज गिरफ्तार, किसान की मौत
श्राद्घ कर्म में शामिल हुए स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव
फतुहा। स्वतंत्रता सेनानी विशुन गोप की पत्नी शोभा देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव शामिल हुए। मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष दयानंद प्रसाद, लल्लू प्रसाद, अमर यादव, व्यवसायी फिटिंन प्रसाद, अरविंद यादव, चन्दू गोप सहित कई लोग मौजूद थे। डॉ. यादव ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस राष्ट्र प्रेम की भावना से देश के प्रति समर्पित भाव से राष्ट्र की सेवा की, वह अद्वितीय था, आज बहुत कम स्वतंत्रता सेनानी बचे हैं, सरकार को उनके आश्रितों के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने फतुहा के वार्ड-14 में बनने वाले सामुदायिक सह विवाह भवन का निर्माण के लिए जल्द निविदा निकालकर बनाने की बात कही।

दो सौ लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
फतुहा। रविवार की शाम पुलिस ने नत्थुपुर गांव के पास एक ट्यूबवेल के पास कुटिया से दो सौ लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज कमलेश कुमार उर्फ लोहा है। पुलिस के अनुसार गांव के एक ट्यूबवेल के पास धंधेबाज कुटिया बनाकर अंदर में शराब को छिपाए हुए था। ग्राहकों के आने पर शराब की आपूर्ति करता था। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
किसान की करंट लगने से मौत
फतुहा। रविवार दोपहर बिक्रमपुर गांव के बधार से खेत पटवन कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिक्रमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय आनंदी राय के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक खेत में लगे मोरी की पटवन करने गये थे। इसी दौरान खेत के बगल से गुजर रहे विद्युत तार के चपेट मे आ गये। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

