खबरें फतुहा की : विधायक ने उपलब्ध कराया आक्सीजन सिलेंडर, चिराग की वर्चुअल बैठक, बदमाशों ने बाइक छीना
विधायक ने उपलब्ध कराया बैंक को दो आक्सीजन सिलेंडर
फतुहा। मंगलवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव के सौजन्य से आक्सीजन बैंक को दो आॅक्सीजन युक्त सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। यह सिलेंडर राजद नेता दयानंद यादव के माध्यम से बैंक को सुपुर्द किया गया। हालांकि इस बैंक का विधिवत उद्घाटन होना बाकी है लेकिन बीते सोमवार को आवश्यकता पड़ने पर एक मरीज को आक्सीजन बैंक के द्वारा एक सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर बैंक के कार्यसमिति सदस्य प्रेम कुमार, सचिव चंदन पटेल, सह सचिव कपिलदेव प्रसाद, संयोजक गौरव कुमार तथा कार्यालय प्रभारी डॉ. उमेश यादव मौजूद थे।

चिराग ने कार्यकर्ताओं के साथ किया वर्चुअल बैठक

फतुहा। मंगलवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की तथा कोरोना संक्रमण का प्रखंड स्तरीय जानकारी ली। साथ ही बाढ़ का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को इन दोनों संकट में एक-दूसरे को सहयोग करने की अपील की। वर्चुअल बैठक के दौरान रंजीत यादव, अनिल चन्द्रवंशी, दिलीप पासवान समेत कई लोग शामिल थे।
बाइक सवार बदमाशों ने फार्मासिस्टकल कर्मी से मारपीट कर बाइक छीने
फतुहा। बीते रात्रि फोरलेन आरओबी के नीचे बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक फार्मासिस्टकल कर्मी से मारपीट कर उसके बाइक छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में कर्मी गोविंदपुर निवासी जय प्रकाश कुमार के द्वारा थाने में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पीड़ित जय प्रकाश कुमार प्रतिदिन की तरह पटना के फार्मासिस्टकल दुकान से काम कर घर वापस लौट रहे थे, तभी फोरलेन आरओबी के नीचे दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया तथा धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जब तक वह संभलते तब तक दो बदमाश उनके बाइक को लेकर फरार हो गए। घटना के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करते हुए बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
चारु मजूमदार की शहादत दिवस मनाया
फतुहा। मंगलवार को भाकपा माले ने प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर संस्थापक चारु मजूमदार की 48वां शहादत दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजिल दी तथा उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया। प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव, मुन्ना पंडित, संगीता देवी, दीना साव समेत कई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर शहादत दिवस मनाया।

